
pm kisan 2000 live transfer | pm kisan 20th installment date 2025 | pm kisan 20 kist Check

तो फाइनली दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि
योजना की जो 20वीं किस्त का पैसा है आपके
बैंक खाते के अंदर प्रधानमंत्री के द्वारा
आज बटन दबा करके ट्रांसफर कर दिया गया है।
इस बार करीब 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा
किसानों को बेनिफिट दिया गया है। लेकिन
फिर भी जैसे कि पोर्टल की अगर हम बात माने
तो 11 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड
हैं। लेकिन सभी किसानों को बेनिफिट नहीं
मिल पाया है। तो ऐसे में आज के इस वीडियो
के अंदर हम डिस्कस करेंगे कि किन किसानों
को बेनिफिट नहीं मिला है और आपको कैसे चेक
करना है कि आपको पैसे मिले हैं या नहीं
मिले हैं। तो पीएम किसान सम्मान निधि
योजना के अंदर अभी जो 11:00 बजे इवेंट रखा
गया था वाराणसी उत्तर प्रदेश के अंदर तो
यहां पर इस इवेंट के अंदर प्रधानमंत्री जी
ने बटन दबाकर के जैसे कि हर बार पैसे
ट्रांसफर किए जाते हैं उसी तरीके से पैसे
ट्रांसफर किए गए हैं। जिसमें इस बार जो है
जो पैसे मैंने जैसे कि आपको बताए हैं 9
करोड़ 703500
करीब किसानों को यह जो पैसा है दिया गया
है और इसमें गवर्नमेंट की तरफ से ₹ करोड़
84 लाख का जो पैसा है यह ट्रांसफर किया
गया है। इतनी धनराशि आपको दी गई है और अभी
जैसे कि यह जो पैसे हैं डीबीटी के माध्यम
से भेजे जाते हैं। यानी कि डायरेक्ट
बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाते
हैं। तो पैसे आपके बैंक अकाउंट के अंदर भी
क्रेडिट हो चुके होंगे। अगर आपको बैंक की
तरफ से मैसेज नहीं आया है तो मैं दिखा
देता हूं कैसे आपको चेक करना है। तो इसके
लिए आपको सबसे पहले तो पीएम किसान सम्मान
निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना
होगा जिसके लिए सर्च करना है पीएम किसान
वेबसाइट आ जाएगी। इसका जो लिंक है वैसे
हमने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में और पिन
कमेंट के अंदर भी आपको दे रखा है। जहां से
आप डायरेक्टली इस पोर्टल पर आ सकते हो। अब
यहां पर आपको 20वीं किस्त के पैसे चेक
करना है। तो इसके लिए आपको फॉर्मर कॉर्नर
के सेक्शन में एक ऑप्शन दिखेगा नो योर
स्टेटस का। तो हम इसी ऑप्शन पे क्लिक
करेंगे। अब जैसे हमने क्लिक किया है तो आप
यहां पर देखोगे कि हमसे यहां पर एक
रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करने के लिए बोला
जा रहा है। तो ये जो रजिस्ट्रेशन नंबर है
जब आपने ऑनलाइन अप्लाई किया होगा अप्लाई
करते वक्त यह जो रजिस्ट्रेशन नंबर है आपको
दिया जाता है। अब बहुत सारे किसान ऐसे
होंगे जैसे कि दो-ती साल पहले अप्लाई किए
होंगे उनको अपना जो रजिस्ट्रेशन नंबर है
याद नहीं होगा। तो इसके लिए यहां पर एक
ऑप्शन मिलता है नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर
का। अगर आप इस ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो
यहां पर आप देखोगे कि हम अपने मोबाइल नंबर
के जरिए या फिर आधार नंबर के जरिए अपना जो
एप्लीकेशन नंबर है फाइंड कर सकते हैं। तो
यहां पर आधार वाले ऑप्शन पे हमने क्लिक
किया है और देन यहां पर अपना आधार नंबर
दर्ज करेंगे। यह जो कैप्चा कोड है जैसा है
कैपिटल स्मॉल सेम यहां पर दर्ज करना है और
गेट मोबाइल ओटीपी की टैब पे क्लिक करना
है। तो हमारे फोन पर वेरिफिकेशन के लिए एक
ओटीपी आएगा। दर्ज करेंगे और गेट डिटेल के
ऑप्शन पे क्लिक करेंगे। तो इस तरीके से आप
देखोगे कि हमारे सामने हमारा जो
रजिस्ट्रेशन नंबर है पीएम किसान सम्मान
निधि योजना का आ चुका है। इसे हमें नोट कर
लेना है। अब आपको मैं दिखाता हूं कैसे चेक
करना है। तो बैक के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे
और यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे।
कैप्चा कोड जो भी चीजें कैपिटल में है।
कैपिटल में कुछ चीजें स्मॉल में होंगी। तो
वैसे आपको दर्ज करना है और गेट ओटीपी की
टैब पे क्लिक करना है। तो यहां पर आप
देखोगे कि एक बार फिर से ओटीपी आएगा। हम
यहां पर यह जो ओटीपी है दर्ज करेंगे और
जैसे हमने इतना किया है आप देखोगे कि अब
हमारे सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना
के अंदर जो भी किसान हैं इनकी जो कंप्लीट
डिटेल है यहां पर फच हो करके आ चुकी है।
कब रजिस्ट्रेशन किया था क्या एड्रेस है ये
इंफॉर्मेशन यहां पर दिखाई गई है। अब यहां
पर एलिजिबिलिटी स्टेटस का एक सेक्शन मिलता
है। तो यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि
योजना के अंदर जो भी बेनिफिशरी हैं जिनको
पैसा जब दिया जाता है तो सरकार की तरफ से
ऐसा कहा जाता है कि यह सारे पैरामीटर आपने
कंप्लीट कर रखे होंगे। यानी कि आपकी जो
ईकेवाईसी है आपने डन कर रखी हो तो यहां पर
अगर ग्रीन टिक लगा हुआ है तो आपको इस बार
जो पैसा दिया गया है सरकार की तरफ से यह
मिल चुका होगा। इसी के साथ में लैंड
सीडिंग भी यस होना चाहिए। अब ऐसा नहीं कि
एक ही होना चाहिए। ये तीनों ही ग्रीन टिक
लगे होने चाहिए। अब इसी के साथ में बैंक
आधार सीडिंग के सेक्शन में यस लगा होना
चाहिए। यानी कि आपका जो बैंक खाता है वो
आपके आधार से लिंक होना चाहिए। क्योंकि
सरकार की तरफ से आज की डेट में जो पैसे
भेजे जाते हैं, वह आपके बैंक खाते में
नहीं भेजे जाते हैं। वह आपके आधार नंबर पर
सेंड किए जाते हैं। और आपका जो आधार कार्ड
है, जिस भी बैंक अकाउंट से लगा होता है,
उस अकाउंट के अंदर ये जो पैसे हैं, आ जाते
हैं। अब इससे सरकार को फायदा यह मिलता है
कि एक बेनिफिशरी को सरकार एक आइडेंटिफाई
कर लेती कि आधार डुप्लीकेट तो हो नहीं
सकता। बैंक अकाउंट के अंदर पैसे पहले जब
भेजे जाते थे, तो कई बार ऐसा होता था कि
मल्टीपल लोग अप्लाई कर देते थे। तो यहां
पर अगर ऐसा होगा आधार पर पैसे भेजती सरकार
तो उनको ये वेरीफाई हो जाता कि एक ही
किसान को हम पैसे दिए हैं। उसने दो बार
अप्लाई नहीं किया है। तो यहां पर यस होना
चाहिए। अब कई बार क्या होता है कि बैंक
अकाउंट यहां पर यस नहीं होता। तो यहां पर
आपको क्लिक हियर करने का ऑप्शन मिलता है।
जिसमें कि यूआईडीए की वेबसाइट पर जाकर के
आप चेक कर सकते हो कि आपका जो बैंक अकाउंट
है वह आधार से लिंक है। लिंक नहीं है तो
क्या उसके अंदर इशू है? आपको बैंक का नाम
देखने को मिल जाएगा। क्या इशू है वो
प्रॉब्लम आपको दिख जाती और आज की डेट में
तो बैंक अकाउंट ऑनलाइन ही आप लिंक कर सकते
हो। तो यह मैंने उन लोगों को बताया है
जिनके अकाउंट के अंदर प्रॉब्लम है। अब
आपको पैसे दिए गए हैं तो उनको कैसे चेक
करना है? तो यहां पर लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट
डिटेल के सेक्शन में अभी जैसे कि आप
देखोगे कि 19वीं किस्त का जो ऑप्शन है वही
आ रहा है। 20वीं किस्त जस्ट अभी पैसे भेजे
गए हैं। अभी दो-चार घंटे के बाद में यहां
पर यह जो ऑप्शन है रिफ्लेक्ट हो जाएगा। हो
सकता है जब आप चेक कर रहेगे तो यह जो
ऑप्शन है आ चुका होगा। तो यहां पर ये जो
पैसे हैं जैसे कि मैं 19वीं किस्त को
सेलेक्ट करके देख रहा हूं। तो आप देखोगे
कि ये जो पैसे हैं जब ट्रांसफर होंगे तो
पैसे कैसे भेजे गए हैं। आधार नंबर पर सेंड
किए गए हैं। किस अकाउंट के अंदर गए हैं।
तो ये जो है यहां पे डिटेल मिल जाती है कि
कौन से बैंक खाते के अंदर आपके पैसे गए
हैं। तो आपको उस अकाउंट के अंदर चेक करना
है। कई बार क्या होता है कि हमारे पास में
मल्टीपल बैंक अकाउंट होते हैं। और हमें
पता ही नहीं होता कि इस अकाउंट के अंदर
पैसे आए हैं। तो यहां पर आप इस तरीके से
जान सकते हो कि हमारे अगर पैसे पंजाब
नेशनल बैंक के अंदर आए हैं तो हमें पंजाब
नेशनल बैंक के अंदर चेक करना है तो पैसे आ
चुके होंगे। बाकी यहां पर जैसे पैसे
अकाउंट के अंदर क्रेडिट हो जाते हैं,
वेरीफाई हो जाते हैं तो यूटीआर नंबर जो
बैंक की तरफ से ट्रांजैक्शन का जनरेट होता
है तो वो भी यहां पर अपडेट होता है।
हालांकि इमीडिएट ये यहां पर अपडेट नहीं
होता। अगर आपको इमीडिएट चेक करना है तो
इसके लिए सरकार की एक दूसरी वेबसाइट है
मैं दिखाता हूं जहां से सरकार पैसे भेजती
है। तो इसके लिए आपको एक नई टैब ओपन कर
लेना है और यहां पर अब आपको सर्च करना है
पीएफएमएस।
तो जैसे हमने सर्च किया है तो हमारे सामने
यह जो नई वेबसाइट आएगी इस पे हम क्लिक
करेंगे। इसका भी लिंक वैसे हमने वीडियो के
डिस्क्रिप्शन में आपको दे रखा है। अगर
नहीं मिलती है तो यहां से आप आ सकते हो।
अब इसके बाद में आपको यहां पर मेनू के
सेक्शन में एक ऑप्शन दिखेगा पेमेंट स्टेटस
का। यहां पर जो ड्रॉपडाउन का ऑप्शन दिया
गया है इस पे क्लिक करना है। और देन आपको
एक ऑप्शन दिखेगा डीबीटी स्टेटस ट्रैकर
वाला। इस ऑप्शन पे क्लिक करना है। अब यहां
पर आप देखोगे कि सरकार के जितने भी भुगतान
होते हैं चाहे पीएम किसान सम्मान निधि
योजना का पैसा हो या फिर स्कॉलरशिप हो,
पेंशन हो। तो ये सारे पैसे जब आपके बैंक
अकाउंट के अंदर दिए जाते हैं तो इसी
पोर्टल के माध्यम से पैसे सेंड किए जाते
हैं। तो यहां पर सारी योजनाओं के नाम आ
रहे हैं। तो हमें पीएम किसान सम्मान निधि
योजना का जैसे बेनिफिट चेक करना है तो
यहां पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा पीएम किसान
का। इसे आपको सिलेक्शन करना है। और इसी के
साथ में जैसे कि हम पेमेंट चेक कर रहे हैं
तो पेमेंट वाले ऑप्शन पे ही क्लिक करेंगे।
अब यहां पर आप सभी से एप्लीकेशन आईडी या
फिर बेनिफिशरी कोड एंटर करने के लिए बोला
जाएगा। अब बेनिफिशरी कोड आपके पास होगा
नहीं। दोस्तों एप्लीकेशन आईडी जो हमने
पीएम किसान पोर्टल से निकाली थी यहां पर
हम एंटर करेंगे। कैप्चा कोड जो दिखाएगा
इसको सेम दर्ज करेंगे और सर्च के ऑप्शन पे
क्लिक करेंगे। तो इतना करते ही आप देखोगे
कि पेज में नीचे की तरफ हमारे सामने इस
अकाउंट के बारे में सारी इंफॉर्मेशन आ
चुकी है। यहां पर आप देखोगे कि 20वीं
किस्त को लेकर के यहां पर अपडेट दिया गया
है। यहां पर यह जो 20वीं किस्त का जो पैसा
है आप देखोगे कि यहां पर ट्रांसफर भी किया
जा चुका है। यहां पर अगर आपको ट्रांजैक्शन
डिटेल देखने को मिल जाती हैं तो आपका जो
पैसा है वह आपके बैंक अकाउंट के अंदर आ
जाएगा। तो यहीं से सरकार की तरफ से पैसे
सेंड किए जाते हैं। क्रेडिट स्टेटस के
सेक्शन में अभी अगर आप चेक करोगे तो 20वीं
किस्त का जो पैसा है वो आपके बैंक अकाउंट
के अंदर सेंड कर दिया गया होगा। तो इस
तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के
अंदर जब आपको बेनिफिट दिए जाते हैं आप इस
पोर्टल पर आकर के चेक कर सकते हो कि आपको
इस किस्त का पैसा ट्रांसफर किया गया है या
नहीं किया गया है। यहां पर यह भी देखने को
मिल जाएगा कितना पैसा सेंड किया गया है।
जैसे कि ₹2000 की किस्त ये भेजी गई है। अब
यहां पर एक चीज बता देता हूं। यहां पर
किसी किसी को ऐसा भी शो होगा कि ₹4000
भेजे गए होंगे या फिर ₹6000 भेजे गए
होंगे। तो इसमें यह होता है कि जैसे किसी
की केवाईसी पहले नहीं हो रखी थी। उसका
पैसा रुक गया। अब मान लो इसी 20वीं किस्त
की बात करते हैं। अगर आपने केवाईसी नहीं
करी है और आपका पैसा इस बार सरकार ने रोक
लिया। तो अब क्या है जब आप अपनी केवाईसी
कंप्लीट करोगे या फिर आपका लैंड सीडिंग नो
है उसको जब आप फिक्स करोगे तो जब अगली बार
सरकार की तरफ से किसानों की किस्त जारी की
जाएंगी तो उसी के साथ में जो भी आपका पैसा
रुका हुआ है जैसे आपका 19वीं किस्त का
पैसा रुका है 18वीं किस्त का पैसा रुका है
और 20वीं किस्त इनको तीनों को मिलाकर के
जैसे कि ₹6000 बनते हैं तो यह साथ ही में
आपको जब नई किस्त जारी की जाएगी उसी के
साथ में मिल जाएंगे। तो सरकार की तरफ से
ऐसा एक प्रोसेस बनाया गया है कि किसी भी
किसान का कोई पैसा यहां पर सरकार नहीं
मारती है। हालांकि पैसा होल्ड हो जाता है।
आप जब अपनी प्रॉब्लम को फिक्स कर लेते हो
उसके बाद में आपको जो पैसे हैं वो मिल
जाएंगे। तो बहुत सारे किसानों को खुशखबरी
मिल चुकी है। आपके पैसे आपके खाते के अंदर
आ चुके होंगे।